view all

पत्नी की हत्या के मामले में सुहैब इलियासी को उम्रकैद

सुहैब पर पत्नी अंजू की हत्या करने का आरोप था. अंजू के घरवालों ने इलियासी पर दहेज हत्या का आरोप लगाया था

FP Staff

पत्नी की हत्या के मामले में सुहैब इलियासी को उम्रकैद की सजा हो गई है. सुहैब इलियासी पर 2 लाख का जुर्माना भी लगाया है. सुहैब इलियासी पर अपनी पत्नी की हत्या करने का आरोप था. 17 साल बाद बुधवार को दिल्ली की कड़कड़डूमा कोर्ट ने सुहैब को उम्रकैद की सजा सुनाई है.

सुहैब पर पत्नी अंजू की हत्या का आरोप था. अंजू के घरवालों ने इलियासी पर दहेज हत्या का आरोप लगाया था. इसके लिए उन्होंने इलियासी पर हत्या का मुकदमा चलाने की मांग की थी.

सुहैब इलिहासी को 90 के दशक में भारत में टेलीविजन पर क्राइम बेस्ड रिएलिटी शो की शुरूआत करने वाले के तौर पर जाना जाता है. एक प्राइवेट टीवी चैनल पर दिखाए जाने वाले अपने इस शो में इलियासी अपराध और अपराधियों को टीवी पर सीरियल में दिखाते थे.