view all

तूतीकोरिन: स्टरलाइट के CEO बोले- प्रदर्शन में शामिल लोगों को भड़काया गया था

स्टरलाइट कॉपर प्लांट के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) पी. रामनाथ का कहना है कि इस यूनिट के खिलाफ लोगों को बहकाया गया था

FP Staff

तमिलनाडु के तूतीकोरिन में लोगों के विरोध प्रदर्शन और उस दौरान हुई फायरिंग में 13 लोगों की मौत के बाद यहां स्टरलाइट कॉपर प्लांट को बंद कर दिया गया. मल्टीनेशनल कंपनी 'वेदांता ग्रुप' के लिए यह अब तक का सबसे बड़ा झटका था. दरअसल यहां के स्थानीय लोग कॉपर प्लांट के केमिकल और गैसों की वजह से प्रदूषण को लेकर प्लांट को बंद कराने की महीनों से मांग कर रहे थे. ऐसे ही एक दिन उनका विरोध प्रदर्शन हिंसक हो गया, जिसे काबू में करने के लिए पुलिस को फायरिंग करनी पड़ी.

मामला बढ़ने पर मद्रास हाईकोर्ट की मदुरै बेंच ने स्टरलाइट इंडस्ट्रीज के नए कॉपर स्मेल्टर के कंस्ट्रक्शन पर रोक लगा दी. इस पूर मामले पर स्टरलाइट कॉपर प्लांट के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) पी. रामनाथ का कहना है कि इस यूनिट के खिलाफ लोगों को बहकाया गया था. उन्होंने खुद ये बात कबूल की है. अब ये लोग चाहते हैं कि प्लांट दोबारा शुरू किया जाए.


'CNN-News18' के साथ खास बातचीत में सीईओ पी. रामनाथ ने ये बातें कही. उन्होंने कहा, 'प्लांट शट डाउन करने से पहले कंपनी को अपना पक्ष रखने का एक मौका दिया जाना चाहिए था क्योंकि, हिंसक प्रदर्शन में जो लोग शामिल थे, उन्हें कंपनी के खिलाफ गुमराह किया गया था.'

(साभार-न्यूज 18)