view all

TS ECET Result 2018: रिजल्ट जारी हुआ, ecet.tsche.ac.in या manabadi.co.in पर करें चेक

Telangana ECET Results 2018 आज जारी हो गया, इस परीक्षा में करीब 30 हजार छात्रों ने हिस्सा लिया था

FP Staff

तेलंगाना स्टेट काउंसिल ऑफ हायर एजुकेशन (टीएससीएचई) गुरुवार शाम 4 बजे तेलंगाना स्टेट इंजीनियरिंग कॉमन एंट्रेंस टेस्ट 2018 (TS ESET 2018) का रिजल्ट जारी हो गया. रिजल्ट ecet.tsche.ac.in और manabadi.co.in पर जारी किया जाएगा.

TS ESET 2018 की परीक्षा जवाहरलाल नेहरू टेक्नोलॉजिकल यूनिवर्सिटी (जेएनटीयू) हैदराबाद द्वारा आयोजित कराई जाती है. इस परीक्षा के जरिए बीएससी (गणित) और डिप्लोमा डिग्रीधारी छात्र डायरेक्ट बीई-बीटेक के सेकेंड ईयर में एडमिशन ले सकते हैं.


ऐसे चेक करे अपना रिजल्ट

- ecet.tsche.ac.in या manabadi.co.in वेबसाइट पर जाएं.

- TS ECET Results 2018 पर क्लिक करें.

- अपना हॉल टिकट नंबर डालें और सब्मिट पर क्लिक करें.

- इसके बाद आपका रिजल्ट आपके सामने होगा. आप इसे आगे इस्तेमाल करने के लिए डाउनलोड कर सकते हैं.

करीब 30 हजार छात्रों ने इस परीक्षा में हिस्सा लिया था.