view all

1 अप्रैल से ट्रक ऑपरेटरों की देशव्यापी हड़ताल !

ट्रक ऑपरेटर बीमा शुल्क और सरकारी शुल्क में भारी-भरकम बढ़ोतरी का विरोध कर रहे हैं

IANS

बीमा शुल्क और सरकारी शुल्क में भारी बढ़ोतरी के विरोध में ट्रक ऑपरेटरों ने आने वाले एक अप्रैल से बेमियादी ऑल इंडिया स्ट्राइक पर जाने की चेतावनी दी है. ऑल इंडिया कन्फेडरेशन ऑफ गुड्स व्हीकल्स ओनर्स एसोसिएशन के कार्यकारी सदस्य सुभाष चंद्र बोस ने आईएएनएस से बातचीत में हड़ताल बुलाए जाने की जानकारी दी.

सुभाष चंद्र बोस ने कहा कि, बीमा कंपनियों ने ट्रकों के थर्ड पार्टी इंश्योरेंस की प्रीमियम दरों में 50 फीसदी की भारी-भरकम बढ़ोतरी की है, जबकि केंद्र सरकार ने परमिट शुल्क समेत कई दरें बढ़ा दी हैं.


बोस फेडरेशन ऑफ वेस्ट बंगाल ट्रक ऑपरेटर्स एसोसिएशन के महासचिव भी हैं. उन्होंने कहा कि, 'इन दो शुल्कों में बढ़ोतरी के चलते माल वाहक वाहनों का संचालन आर्थिक तौर पर लाभकारी नहीं रह गया है.'

संगठन ने सभी सरकारी विभागों और मंत्रियों को हड़ताल से संबंधित चिट्ठी भेज दी है. हालांकि दूध और कुछ जरूरी सामानों की सप्लाई को इस हड़ताल से दूर रखा गया है.