view all

त्रिपुरा: महिला की पीट-पीटकर हत्या करने वाले 9 आरोपी गिरफ्तार

बच्चा चोरी के अफवाहों के चलते 28 जून को अनाउंसर सुकांता चक्रबोर्ती पर हमला कर भीड़ ने सरेआम हत्या कर दी थी

FP Staff

बच्चा चोरी के अफवाहों को लेकर लोगों को जागरूक करने के लिए सरकार द्वारा नियुक्त सुकांता चक्रबोर्ती की हत्या के मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी सुनील मोहन त्रिपुरा समेत 7 अन्य आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

33 साल की सुकांता एक एनाउंसर थीं जिन्हें जागरुकता फैलाने के लिए अधिकारियों ने काम पर रखा था. बीते 28 जून को जब वो बच्चा चोरी के अफवाहों को लेकर लोगों को जागरूक करने के बाद लौट रही थीं तो 2 हजार लोगों की भीड़ ने उन पर हमला बोल दिया. उग्र भीड़ ने सरेआम भरे बाजार पीट-पीटकर उनकी हत्या कर दी.

घटनास्थल से 8-10 किलोमीटर की दूरी पर पुलिस स्टेशन था. कुछ पुलिसकर्मी घटनास्थल पर मौजूद थे लेकिन लोगों की ज्यादा संख्या देखकर वो चाहकर भी कुछ न कर सके.

बाद में इस पूरी घटना का वीडियो पुलिस को मिल गया. जिसकी मदद से वो आरोपियों को ढ़ूंढ़ने में कामयाब हुई और मुख्य आरोपी सहित अन्य को गिरफ्तार कर पाई.

बता दें कि पिछले 8 दिन में त्रिपुरा में 3 लोग मारे गए हैं. सभी की भीड़ ने बच्चा चोरी के शक में पीट-पीटकर हत्या कर दी है.