view all

त्रिपुरा राज्यपाल का ट्वीट, श्यामा प्रसाद ने कहा था गृहयुद्ध से हल होगा हिंदू-मुस्लिम मसला

ट्वीट पर लोगों की तीखी प्रतिक्रिया आई और कुछ ने तो उनका इस्तीफा भी मांग लिया

FP Staff

त्रिपुरा के राज्यपाल तथागत रॉय ने एक ट्वीट कर फिर से बवाल खड़ा कर दिया है. रॉय ने भारतीय जनसंघ के संस्थापक के द्वारा डायरी में की गई एंट्री को ट्विटर पर पोस्ट किया जिसमें मुखर्जी ने लिखा था, 'हिंदू-मुस्लिम समस्या का समाधान गृहयुद्ध के बिना संभव नहीं है.'

हालांकि कुछ समय बाद किए गए दूसरे ट्वीट में साफ किया कि वो महज मुखर्जी की बात को दोहरा रहे थे न कि गृहयुद्ध की वकालत कर रहे थे.


लोगों ने लगाया हिंसा भड़काने का आरोप

इंडियन एक्सप्रेस की खबर के मुताबिक रॉय द्वारा किए गए इस ट्वीट के बाद बवाल खड़ा हो गया. रॉय के ट्वीट के जवाब में लोगों ने ट्वीट कर उनपर हिंसा भड़काने का आरोप लगाया और उनके इस्तीफे की भी मांग की.

दरअसल 18 जून को राज्यपाल ने लिखा था, 'श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने 10/01/1946 को डायरी में लिखा था, हिंदू-मुस्लिम समस्या का अंत बिना गृह युद्ध के नहीं हो सकता, (अब्राहम) लिंकन जैसी सोच.'

इस ट्वीट के बाद उनका जोरदार विरोध होने लगा. ऐसे में रॉय ने ट्विटर पर लिखा, 'मेरे ट्वीट के बाद कुछ मूर्ख कह रहे हैं कि मैं गृहयुद्ध की वकालत कर रहा हूं जबकि ऐसा नहीं है. मैं बस मुखर्जी ने जो कहा है वो बता रहा हूं.'

पहले भी रहे हैं विवादों में

यह पहली बार नहीं है जब तथागत रॉय विवाद में फंसे हैं. वो पहले भी कई बार ट्विटर पर विवादित टिप्पणियां कर चुके हैं. इससे पहले वो ट्विटर पर खुद को धर्मनिरपेक्ष नहीं हिंदू बता चुके हैं और एक मस्जिद का पोस्टर शेयर कर चुके हैं जो तथाकथित रूप से संगीत पर पाबंदी लगा रहा था. इसके साथ उन्होंने लिखा था कि यह इस्लामिक स्टेट या सऊदी अरब नहीं पश्चिम बंगाल है.

(तस्वीर साभार: ट्विटर)