view all

पत्रकार शांतनु भौमिक हत्या मामले में आईपीएफटी के चार कार्यकर्ता गिरफ्तार

आईपीएफटी के कार्यकर्ताओं ने जिले के मंडई और खुमुलवुंग में हमला किया था

FP Staff

त्रिपुरा में बुधवार को हुई एक पत्रकार की हत्या के सिलसिले में इंडिजनस पीपुल्स फ्रंट आफ त्रिपुरा (आईपीएफटी) के चार कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किया गया है. ये कार्यकर्ता उसी दिन हुई हिंसक घटनाओं के भी आरोपी हैं.

त्रिपुरा पश्चिम के पुलिस अधीक्षक अभिजीत सप्तर्षि ने बताया कि आईपीएफटी के कार्यकर्ताओं ने जिले के मंडई और खुमुलवुंग में हमला किया था. इसमें 16 पुलिसकर्मी घायल हो गए थे. दो वाहनों को भी नुकसान हुआ है.


उन्होंने कहा कि पुलिस पर तीर-कमान, बोतलों और धारदार हथियारों से हमला किया गया. कम से कम पांच स्थानों पर पुलिस तथा कार्यकर्ताओं के बीच झड़प हुई. फिलहाल स्थिति तनावपूर्ण मगर नियंत्रण में है.

अफवाहों को रोकने के लिए इंटरनेट सेवाएं स्थगित कर दी गई है 

बता दें कि 'दिनरात' टीवी न्यूज चैनल के पत्रकार शांतनु भौमिक की बुधवार को उस समय हत्या कर दी गई थी जब वह आईपीएफटी के आंदोलन को कवर कर रहे थे. उन पर पीछे से हमला किया गया और फिर अपहरण कर लिया गया.

बाद में वह जख्मी हालत में मिले. फिर उन्हें तत्काल अगरतला मेडिकल कालेज अस्पताल ले जाया गया. लेकिन डाक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि इस घटना के बाद अफवाहों को रोकने के लिए राज्य भर में इंटरनेट सेवाएं स्थगित कर दी गई हैं.

(साभार- न्यूज 18)