view all

ओडिशा: आदिवासी महिला पर नवजात को मारकर, गोबर में दफन करने का आरोप

स्थानीय लोगों का कहना है कि वो इस बच्चे के जन्म को छिपाना चाहती थी क्योंकि यह बच्चा उसके विवाहेतर संबंध से पैदा हुआ था

FP Staff

ओडिशा के मयूरभंज जिले के एक आदिवासी महिला के ऊपर अपने नवजात बच्चे की हत्याकर उसे गाय के गोबर के ढेर में दफन कर देने का आरोप है. हिंदुस्तान टाइम्स की खबर के मुताबिक पुलिस इस मामले में महिला से पूछताछ कर रही है. धीपासाही गांव के हिंदू सिंह की पत्नी मसूरी सिंह के ऊपर आरोप है कि उसने बुधवार को अपने नवजात बेटे को गोबर के ढेर में दफना दिया है.

यह मामला तब सामने आया जब स्थानीय लोगों ने गोबर की ढेर से अजीब तरह की बदबू के निकलने के बाद पुलिस में शिकायत की. हालांकि महिला का कहना है बच्चा मृत पैदा हुआ था. स्थानीय लोगों का कहना है कि वो इस बच्चे के जन्म को छिपाना चाहती थी क्योंकि यह बच्चा उसके विवाहेतर संबंध से पैदा हुआ था.


स्थानीय लोगों का आरोप है कि महिला ने पैदा होने के बाद नवजात को पहले मारा फिर इसे एक कंटेनर में बंद कर दिया. इसके बाद जब बुधवार की रात को सभी लोग सो रहे थे उसने बच्चे के शव को गोबर के ढेर में दफन कर दिया. पुलिस ने कहा कि शव को बरामद कर, इसे ऑटोपसी के लिए भेज दिया गया है.