view all

ट्रांसपोर्टरों के संगठन एसीओजीओए एक अप्रैल से हड़ताल पर

हड़ताल थर्ड पार्टी बीमा प्रीमियम में बढ़ोतरी के विरोध में है

Bhasha

ट्रांसपोर्टरों के संगठन एसीओजीओए ने शुक्रवार को कहा कि उससे जुड़े ट्रांसपोर्टर एक अप्रैल से हड़ताल में शामिल होंगे. यह हड़ताल थर्ड पार्टी बीमा प्रीमियम में बढ़ोत्तरी के विरोध को लेकर बुलाई गई है.

एसीओजीओए ने कहा कि थर्ड पार्टी बीमा प्रीमियम में 50 फीसदी की बढ़ोत्तरी और 2016 के मोटर वाहन संशोधन अधिनियम में प्रस्तावित जुर्मानों को वापस लेने के संबंध में हमने अपनी मांगें केंद्र सरकार के सामने रखी हैं.


इरडा ने नहीं मांगी राय 

बयान के अनुसार सड़क परिवहन और राजमार्ग राज्य मंत्री पी. राधाकृष्णन ने 28 मार्च को सभी संबंधित पक्षों की बैठक बुलाई थी और आश्वासन दिया था कि ‘वह भारतीय बीमा नियामक एवं विकास प्राधिकरण (इरडा) को इस संबंध में एक पत्र लिखेंगे.’

संगठन के अध्यक्ष बी. चन्नारेड्डी ने कहा कि दुर्भाग्य से इरडा ने घोषणा की है कि उसका फैसला एक अप्रैल से ही लागू होगा. सरकार की इस मुद्दे को सुलझाने की इच्छा नहीं दिखती है. इसलिए हम एक अप्रैल से हड़ताल करेंगे.