view all

कश्मीर में आतंकियों से मुठभेड़, मारा गया हिज्बुल आतंकी

दक्षिणी कश्मीर के त्राल सेक्टर में मुठभेड़ के बाद सर्च ऑपरेशन जारी है

FP Staff

सुरक्षा बलों और हिज्बुल मुजाहिद्दीन के लगभग पांच बड़े आतंकियों के बीच हुई मुठभेड़ में पुलिस का एक कॉन्सटेबल शहीद हो गया है और एक आतंकी मारा गया है. ये आतंकी त्राल शहर के बाहरी इलाके में बने एक मकान में छिपे हुए थे.

आधिकारिक सूत्रों ने कहा कि दक्षिण कश्मीर के इस इलाके में खोजी अभियान चलाने के लिए सेना के विशेष बलों को तैनात किया गया था. शनिवार देर शाम सुरक्षा बलों ने मकान को घेर लिया था और फिर गोलीबारी शुरू हो गई. यह गोलीबारी अब भी जारी है.


अधिकारियों ने कहा कि जम्मू-कश्मीर के पुलिस कॉन्सटेबल की पहचान मंजूर अहमद के रूप में हुई है. उन्होंने कहा कि पाकिस्तानी आतंकी का शव बरामद कर लिया गया है और बाकी आतंकियों की खोज जारी है.

उन्होंने कहा कि इस इलाके में कर्फ्यू लगा दिया गया है क्योंकि प्रदर्शनकारी मुठभेड़ स्थल पर जुट गए थे. उन्होंने सीआरपीएफ के एक जवान की राइफल उससे छीन ली थी.

सुरक्षाबलों ने आधे मकान को गिरा दिया है लेकिन आतंकी अब भी उन पर गोलीबारी कर रहे हैं. प्रतिबंधित आतंकी संगठन हिज्बुल मुजाहिद्दीन का पोस्टर ब्वॉय बुरहान वानी इसी इलाके से था.