view all

हरियाणा में लॉ एंड ऑर्डर की स्थिति को देखते हुए रेल सेवा प्रभावित

रेलवे की ओर से कुछ रेल सेवाओं को रद्द तो कुछ पैसेंजर गाड़ियों का संचालन आंशिक रूप से रद्द किया गया है

Bhasha

हरियाणा में कानून व्यवस्था की स्थिति को देखते उत्तर पश्चिम रेलवे ने कुछ रेल सेवाओं को रद्द कर दिया है. इसके अलावा कुछ पैसेंजर गाड़ियों का संचालन आंशिक रूप से रद्द किया गया है.

उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी (पीआरओ) तरूण जैन के अनुसार गाड़ी संख्या 54783 फजिल्का-रेवाड़ी, गाड़ी संख्या 54634 लुधियाना-भिवानी, गाड़ी संख्या 54604 लुधियाना-हिसार, गाड़ी संख्या 54606 लुधियाना-हिसार रेलसेवा मंगलवार को रद्द रहेगी.


उन्होंने बताया कि गाड़ी संख्या 19223 अहमदाबाद-जम्मू तवी रेलसेवा मंगलवार को जोधपुर तक ही संचालित होगी. गाड़ी संख्या 19224 जम्मूतवी-अहमदाबाद जम्मूतवी से जोधपुर तक, गाड़ी संख्या 74846 हिसार-रेवाड़ी रेलसेवा हिसार-सादुलपुर के मध्य आंशिक रद्द होगी. गाड़ी संख्या 22915 बांद्रा टर्मिनस-हिसार रेलसेवा रेलसेवा चूरू तक ही संचालित होगी. गाड़ी संख्या 22916 हिसार-बांद्रा टर्मिनस रेलसेवा चूरू से संचालित होगी. गाड़ी संख्या 74845 रेवाड़ी-हिसार रेलसेवा सादुलपुर तक संचालित होगी. गाड़ी संख्या 74835 जोधपुर-हिसार रेलसेवा चूरू तक संचालित होगी. गाड़ी संख्या 59721 जयपुर-हिसार रेलसेवा रेवाड़ी तक संचालित होगी. जबकि गाड़ी संख्या 59722 हिसार-जयपुर रेलसेवा रेवाड़ी से संचालित होगी.

बीते शुक्रवार को डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम को पंचकूला की सीबीआई अदालत द्वारा रेप केस में दोषी ठहराए जाने के बाद पूरे हरियाणा और देश के कई हिस्सों में डेरा समर्थकों और गुंडों ने तोड़फोड़ और आगजनी की थी. इस दौरान रेलवे की संपत्तियों को भी नुकसान पहुंचाया गया था.