view all

LIVE Updates: जोगबनी से दिल्ली आ रही सीमांचल एक्सप्रेस के 11 डिब्बे पटरी से उतरे, 7 लोगों की मौत, कई घायल

रेलवे की तरफ से इस दुर्घटना में मारे गए लोगों के परिजनों को पांच लाख रुपए, गंभीर रूप से घायलों को एक लाख रुपए और मामूली घायलों को 50 हजार रुपए की आर्थिक मदद की घोषणा की गई है

FP Staff
11:08 (IST)

बिहार सरकार ने भी ट्रेन दुर्घटना को लेकर मुआवजे का ऐलान किया है. जिसके मुताबिक मृतकों के परिवारवालों को चार लाख रुपए, घायल लोगों को 50 हजार रुपए की आर्थिक सहायती दी जाएगी

11:04 (IST)

दुर्घटना के बाद रेलवे ने इस रूट पर सभी पैसेंजर ट्रेनों का परिचालन रद्द कर दिया गया. जबकि मेल और एक्सप्रेस ट्रेनों को पटना-मोकामा-बरौनी जंक्शन के रास्ते डायवर्ट किया गया है

11:03 (IST)

घटनास्थल पर सुबह से राहत और बचाव का काम जारी है. एनडीआरएफ की टीम के साथ स्थानीय लोग भी अपने स्तर से रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटे हैं. डीरेल हुई बोगियों को क्रेन की मदद से सीधा किया जा रहा है. उसके बाद उसमें सर्च ऑपरेशन चलाकर अंदर फंसे लोगों का पता लगाया जा रहा है

10:56 (IST)

सीमांचल एक्सप्रेस दुर्घटना की जांच CRS ईस्टर्न सर्कल के अधिकारी लतीफ खान करेंगे

10:53 (IST)

रेलवे ने इस दुर्घटना और ट्रेन में सवार यात्रियों से जुड़ी जानकारी के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं. यह हेल्पलाइन नंबर इस प्रकार से हैं- सोनपुर 0615-8221645, हाजीपुर 06224-272230 और बरौनी 06279-232222

10:51 (IST)

10:50 (IST)

रेलवे की तरफ से इस दुर्घटना में मारे गए लोगों के परिजनों को पांच लाख रुपए, गंभीर रूप से घायलों को एक लाख रुपए और मामूली घायलों को 50 हजार रुपए की आर्थिक मदद की घोषणा की गई है. इसके अलावा रेलवे घायलों के इलाज का भी पूरा खर्च उठाएगी

10:49 (IST)

बताया जा रहा है कि वैशाली जिले के हाजीपुर से लगभग 20 किलोमीटर दूर महनार और सहदेई बुजुर्ग स्टेशन के बीच यह हादसा हुआ. तेज गति से जा रही ट्रेन के नौ डब्बे अचानक पटरी से उतर गए. पूर्व मध्य रेलवे के प्रवक्ता राजेश कुमार ने बताया कि ट्रेन का एक जनरल कोच, एक एसी कोच बी-3, तीन स्लीपर कोच- एस-8, एस-9, एस-10 के अलावा चार अन्य बोगियां पटरी से उतरी गईं.

10:48 (IST)

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी सीमांचल एक्सप्रेस दुर्घटना पर दुख जताया है. उन्होंने कहा कि प्रशासन को सभी प्रकार की सहायता प्रदान करने का निर्देश दिया गया है

10:47 (IST)

कांग्रेस के अध्यक्ष राहुल गांधी ने भी इस हादसे पर दुख व्यक्त किया है. उन्होंने ट्वीट कर कहा, बिहार में हुए रेल हादसे से बहुत आहत हूं. पीड़ित परिवारों के प्रति मैं अपनी गहरी शोक और संवेदना व्यक्त करता हूं. स्थानीय कांग्रेस कार्यकर्ताओं से अनुरोध है कि वो दुर्घटना से प्रभावित परिवारों की हरसंभव मदद करें'

10:44 (IST)

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्रेन एक्सीडेंट की घटना पर गहरा दुख जताया है. उन्होंने ट्वीट कर मृतकों के परिवारों के प्रति संवेदना जाहिर की. साथ ही घायलों के भी शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की 

10:41 (IST)

ईस्ट सेंट्रल रेलवे के जनरल मैनेजर एलसी त्रिवेदी के मुताबिक इस दुर्घटना में अभी तक सात लोगों की मौत होने की खबर है, जबकि एक दर्जन से ज्यादा यात्री हुए घायल हैं

10:32 (IST)

ईस्ट सेंट्रल रेलवे के जनरल मैनेजर एलसी त्रिवेदी के मुताबिक इस दुर्घटना में अभी तक सात लोगों की मौत होने की खबर है, जबकि एक दर्जन से ज्यादा यात्री हुए घायल हैं

10:26 (IST)

बिहार में रविवार तड़के बड़ा रेल हादसा हुआ है. जोगबनी से दिल्ली आ रही सीमांचल एक्सप्रेस ट्रेन की 11 बोगियां पटरी से नीचे उतर गईं. यह दुर्घटना हाजीपुर से लगभग 20 किलोमीटर दूर सहदेई बुजुर्ग रेलवे स्टेशन के पास सुबह तीन बजकर 58 मिनट पर हुआ 

बिहार के हाजीपुर में आज यानी रविवार तड़के बड़ा रेल हादसा हुआ है. सुबह तीन बजकर 58 मिनट पर जोगबनी से दिल्ली जा रही आनंद विहार-राधिकापुर सीमांचल एक्सप्रेस की 11 बोगियां पटरी से उतर गईं. इस हादसे में अभी तक सात लोगों की मौत होने की खबर है, जबकि एक दर्जन से ज्यादा यात्री घायल हुए हैं.

बताया जा रहा है कि वैशाली जिले के हाजीपुर से लगभग 20 किलोमीटर दूर महनार और सहदेई बुजुर्ग स्टेशन के बीच यह हादसा हुआ. तेज गति से जा रही ट्रेन के नौ डब्बे अचानक पटरी से उतर गए. पूर्व मध्य रेलवे के प्रवक्ता राजेश कुमार ने बताया कि ट्रेन का एक जनरल कोच, एक एसी कोच बी-3, तीन स्लीपर कोच- एस-8, एस-9, एस-10 के अलावा चार अन्य बोगियां पटरी से उतरी गईं.

हादसे के वक्त ट्रेन के ज्यादातर यात्री गहरी नींद में सो रहे थे. ट्रेन के पटरी से उतरने के बाद यात्रियों के बीच चीख-पुकार मच गई.

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने ट्रेन हादसे की घटना पर दुख जताया है. उन्होंने कहा कि प्रशासन को सभी प्रकार की सहायता प्रदान करने का निर्देश दिया गया है.

रेलवे की तरफ से इस दुर्घटना में मारे गए लोगों के परिजनों को पांच लाख रुपए, गंभीर रूप से घायलों को एक लाख रुपए और मामूली घायलों को 50 हजार रुपए की आर्थिक मदद की घोषणा की गई है.

घटनास्थल पर सुबह से राहत और बचाव का काम जारी है. एनडीआरएफ की टीम के साथ स्थानीय लोग भी अपने स्तर से रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटे हैं.

रेलवे ने इस दुर्घटना और ट्रेन में सवार यात्रियों से जुड़ी जानकारी के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं. यह हेल्पलाइन नंबर इस प्रकार से हैं- सोनपुर 0615-8221645, हाजीपुर 06224-272230 और बरौनी 06279-232222.

इस दुर्घटना के बाद रेलवे ने इस रूट पर सभी पैसेंजर ट्रेनों का परिचालन रद्द कर दिया गया. जबकि मेल और एक्सप्रेस ट्रेनों को पटना-मोकामा-बरौनी जंक्शन के रास्ते डायवर्ट किया गया है.