view all

सबरीमाला में प्रवेश से रोके गए ट्रांसजेंडर्स को मिली मंदिर में जाने की इजाजत

इससे पहले इन चार ट्रांसजेंडर्स को बीच में ही रोकते हुए पुलिस ने कहा था कि अगर वो महिलाओं के कपड़ों में मंदिर में प्रवेश करने की कोशिश करेंगे तो उन्हें रोक दिया जाएगा

FP Staff

भगवान अयप्पा के दर्शन के लिए सबरीमाला मंदिर पहुंचे जिन चार ट्रांसजेंडर्स को बीच में ही रोक दिया गया था, उन्हें अब मंदिर में प्रवेश करने की इजाजत मिल गई है. दअसल इस मामले में ट्रांसजेंडर्स के प्रवेश को लेकर मंदिर के मुख्य पुजारी से चर्चा की गई, जिसके बाद ट्रांसजेंडर्स को अंदर प्रवेश करने की अनुमति मिली.

 क्या है पूरा मामला?

रविवार को भगवान अयप्पा के दर्शन के लिए सबरीमाला मंदिर पहुंचे चार ट्रांसजेंडर्स को मंदिर में प्रवेश करने की अनुमति नहीं दी गई थी. केरल पुलिस ने इनको बीच में ही रोकते हुए कहा था कि अगर वे महिलाओं के कपड़ों में मंदिर के अंदर प्रवेश करने की कोशिश करेंगे तो उन्हें रोक दिया जाएगा.

इन चार ट्रांसजेंडर्स की पहचान अनन्या, त्रिपुटी, अवंतिका और रंजू के रूप में हुई. जानकारी के मुताबिक इन चार ट्रांसजेंडर्स ने भगवान अयप्पा के दर्शन के लिए काफी कोशिश की. लेकिन उन्हें एरुमेली पुलिस स्टेशन पर रोक दिया गया.

ट्रांसजेंडर्स ने बताया कि उन्हें कहा गया कि अगर वो महिलाओं के कपड़ों में अंदर जाने की कोशिश करेंगे तो उन्हें रोक दिया जाएगा. इसके बाद उन्होंने पुरुषों के कपड़ें पहने तो पुलिस फिर अपनी बात से मुकर गई और उन्हें अंदर नहीं जाने दिया गया. इस दौरान एक ट्रांसजेंडर अनन्या ने कहा, 'पुलिस हमें लगातार परेशान कर रही है. वह हमसे अपराधियों की तरह बात करते हैं.' इस पूरे मामले को लेकर काफी बवाल हुआ जिसके बद अब जाकर ट्रांसजेंडर्स को मंदिर में प्रवेश करने की अनुमति मिली.