view all

जनवरी भर दिल्ली के ये रास्ते रहेंगे जाम, अपनाएं दूसरे रूट

दिल्ली में कई फ्लाईओवर एक साथ रिपेयर किए जा रहे हैं

FP Staff

दिल्ली में अगले कुछ दिनों तक लोगों को ट्रैफिक की समस्या से जूझना पड़ेगा. पीडब्ल्यूडी के अनुसार ये समस्या पूरी जनवरी भर रहेगी.

इंडियन एक्सप्रेस की खबर के मुताबिक, लाजपत नगर फ्लाईओवर के गार्डर ठंड से सिकुड़ गए हैं. इन गार्डर की मरम्मत का काम जारी है. पिछले हफ्ते दो गार्डर के बीच बड़ा सा गड्ढा हो गया था.


विभाग के इंजीनियर के मुताबिक ये आम प्रक्रिया है. ठंड में गार्डर सिकुड़ते ही हैं. इन गड्ढों को बिल्डिंग मैटेरियल से भरा जाएगा. मरम्मत का पहला चरण 14 जनवरी तक चलेगा और दूसरा चरण इसके बाद शुरू होगा. इसमें अक्षरधाम के सामने का फ्लाइओवर भी शामिल है. इसका मतलब है कि दिल्ली के ज्यादातर हिस्सों में जनवरी भर ट्रैफिक की समस्या रहेगी.

ट्रैफिक पुलिस की सलाह है कि लोग मथुरा रोड, आश्रम चौक, रिंग रोड, मूलचंद फ्लाईओवर, भीष्मपितामह मार्ग और रिंग रोड का इस्तेमाल करें.