view all

महंगी हुई टोयोटा की फॉर्चूनर और इनोवा, कंपनी ने बढ़ाए दाम

कंपनी ने प्रॉडक्शन कॉस्ट बढ़ने का हवाला देकर दोनों गाड़ियों के दाम में 2 फीसदी तक की बढ़ोतरी की है

Bhasha

टोयोटा किर्लोसकर मोटर (टीकेएम) ने अपने सबसे अधिक बिकने वाले मॉडलों इनोवा क्रिस्टा और फॉर्चूनर गाड़ियों के दाम बढ़ा दिए हैं. दोनों गाड़ियों के दाम में दो फीसदी तक की बढ़ोतरी की गई है. कीमतों में यह बढ़ोतरी तुरंत प्रभाव से लागू हो गई है.


कंपनी ने इन गाड़ियों के बढ़ते प्रोडक्शन कॉस्ट के चलते यह कदम उठाया है. हालांकि, टीकेएम ने देश में बिकने वाले अपने दूसरे मॉडल के दाम नहीं बढ़ाए हैं.

टीकेएम के डायरेक्टर और सीनियर वाइस प्रेसीडेंट (सेल्स एंड मार्केटिंग) एन राजा ने बुधवार को कहा, ‘हम जींसों खासकर धातुओं के दाम के संदर्भ में चुनौती से जूझ रहे हैं. ऐसे में इससे निपटने के लिए हमने थोड़ा बोझ ग्राहकों पर डाला है.’

टोयोटा ने अपने पॉपुलर एसयूवी के दाम 2 फीसदी तक बढ़ाए

कंपनी ने मई के शुरुआत से एसयूवी फॉर्चूनर के दाम दो फीसदी और इन्नोवा क्रिस्टा के दाम एक फीसदी बढ़ाया है.

बढ़ोतरी लागू होने के बाद अब फॉर्चूनर के दाम 26.6 लाख और 31.86 लाख रुपए के बीच है. जबकि, इनोवा 13.99 लाख और 21.19 लाख रुपए के बीच मिलती है.

टीकेएम भारत में फॉर्चूनर और इनोवा के अलावा इटिओस सीरिज, सेडान करोला ऑल्टिस और प्रीमियम सेडान कैमरी भी बेचती है. कंपनी ने बाकी गाड़ियों के दाम नहीं बढ़ाए हैं.