view all

ओडिशाः 8 लाख के इनामी माओवादी नेता ने किया सरेंडर

पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) आरपी शर्मा ने बताया कि देहुरी पर आठ लाख रुपए का इनाम घोषित था

Bhasha

ओडिशा में माओवादी आंदोलन को शुक्रवार को एक बड़ा झटका लगा क्योंकि उसके एक शीर्ष नेता कुनू देहुरी ने संबलपुर में पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया.

पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) आरपी शर्मा ने बताया कि देहुरी पर आठ लाख रुपए का इनाम घोषित था. उसने सुबह संबलपुर के पुलिस अधीक्षक (एसपी) संजीव अरोड़ा के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया क्योंकि माओवादी विचारधारा से उसका मोहभंग हो गया था.


उन्होंने कहा कि माओवादी नेता के आत्मसमर्पण से संगठन की संबलपुर, देवगढ़ और सुंदरगढ़ इकाई निश्चित रूप से प्रभावित होगी. देहुरी 2002 में पूर्ववर्ती माओवादी कम्युनिस्ट सेंटर ऑफ इंडिया (एमसीसी) में शामिल हुआ था और 2015 में वह उसका डिविजनल कमेटी सेक्रेटरी बन गया.

डीजीपी ने कहा कि उसके मामले पर सरकार की वर्तमान आत्मसमर्पण एवं पुनर्वास योजना के तहत गौर किया जाएगा. गत कुछ वर्षों के दौरान उसने कम से कम 51 हमलों का नेतृत्व किया जिसमें संबलपुर में 42, राउरकेला में पांच और देवगढ़ में चार शामिल हैं.