view all

दिल्ली में आम आदमी से दूर हुआ टमाटर, बारिश की वजह से बढ़ा भाव

दिल्ली-एनसीआर के बाजार में टमाटर की कीमतें 100 रुपए प्रति किलोग्राम तक पहुंच गई हैं

Bhasha

भारी बारिश के चलते टमाटर की आपूर्ति करने वाले राज्यों से आवक कम रहने से दिल्ली-एनसीआर के बाजार में टमाटर की कीमतें 100 रुपए प्रति किलोग्राम तक पहुंच गई हैं.

मदर डेयरी अपने 300 ‘सफल’ स्टोरों पर टमाटर 96 रुपए प्रति किलोग्राम तक बेच रही है. जबकि ऑनलाइन सब्जियां बेचने वाली कंपनी बिग बास्केट और ग्रोफर्स 100 रुपये प्रति किलोग्राम तक टमाटर बेच रही है.


स्थानीय विक्रेता भी गुणवत्ता के हिसाब से 80 से 100 रुपए प्रति किलोग्राम तक टमाटर बेच रहे हैं. इन्हीं टमाटरों के भाव जून की शुरुआत में 25 रुपए प्रति किलोग्राम तक थे.

उपभोक्ता मामलों के मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार देश के प्रमुख शहरों में सोमवार को टमाटर के औसत भाव 80 रुपए प्रति किलोग्राम तक रहे जबकि अधिकतम भाव 95 रुपए प्रति किलोग्राम रहे.

सरकारी आंकड़ों के अनुसार दिल्ली में टमाटर के दाम 83 रुपए प्रति किलोग्राम, मुंबई में 88 रुपए प्रति किलोग्राम, चेन्नई में 80 रुपए प्रति किलोग्राम और कोलकाता में 95 रुपए प्रति किलोग्राम रहे.