view all

न मजदूर, न राजमिस्त्री, झारखंड की दो बहनों ने बनाया शौचालय

खूंटी, झारखंड की एक बेटी ने अपनी बहन के साथ मिलकर स्कॉलरशिप के पैसे से अपना शौचालय खुद बनाया.

FP Staff

स्वच्छ भारत मिशन के तहत शौचालय बनाने की कोशिशों में कई बेटियों ने सामाजिक सोच को बदलते हुए अनोखी पहल की है.

खूंटी, झारखंड की एक बेटी ने अपनी बहन के साथ मिलकर स्कॉलरशिप के पैसे से अपना शौचालय खुद बनाया. इस काम में प्रशासन तो दूर, पिता ने भी बेटियों का सहयोग नहीं किया.


साढ़े दस हजार रुपए में खुद बना लिया शौचालय

सहेलियों के सवाल कि क्या तुम्हारे घर में शौचालय है, के जवाब में शर्मिंदा होने की बजाय पुनिया ने हालात बदलने की सोची. घर में शौचालय बने, इसके लिए कोई रास्ता दिखता नजर नहीं आया तो पुनिया ने अपनी और अपनी छोटी बहन के स्कॉलरशिप पैसे से घर में शौचालय बनाने की ठानी.

बहन के चार हजार रुपए और खुद के पांच हजार रुपए से शौचालय का निर्माण शुरू किया. पर यह राशि भी नाकाफी थी. लिहाजा उन्होंने शौचालय बनाने के लिए कोई मजदूर या राजमिस्त्री नहीं रखा, ताकि उन्हें पैसे नहीं देने पड़े.

बीए में पढ़ने वाली पुनिया और स्कूल छात्रा बहन सुमी ने पड़ोस में बन रहे शौचालय को देख देख कर खुद अपना शौचालय बना लिया. इस दौरान उनके पिता ने भी मदद नहीं की. न पैसे से और न शारीरिक रूप से.

हालांकि मां ने बहुत मुश्किल  से बचाए तीन हजार रुपए बेटियों के हाथ जरूर सौंप दिए. शौचलय बनाने में बहनों को करीब साढ़े दस हजार रुपए खर्च हुए.

अब बहनों और मां को राहत है कि शौच जाने के लिए शाम ढलने का इंतजार नहीं करना पड़ता.

बनेंगी शौचालय निर्माण अभियान की ब्रांड एंबेस्डर

खुद राजमिस्त्री और मजदूर बनकर घर में शौचालय बना ली तो लोगों की नजर इस आम सी दिखने वाली खास बेटियों पर गई. खूंटी के गनालोया गांव की महिलाओं के लिए गांव की बेटी पुनिया ढोढराय एक मिसाल बन गई है.

पुनिया की उसकी उपलब्धि के लिए मुखिया समेत जिले के एसडीओ ने बेहद गर्मजोशी के साथ फूल माला एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया.

पुनिया को अब शौचालय निर्माण अभियान का ब्रांड एंबेस्डर बनाने की तैयारी है. एसडीओ भोर सिंह यादव ने कहा कि पुनिया की उपलब्धि जिले के लिए गौरव का क्षण है.

साभार: प्रदेश18