view all

यूपी: किसानों की आय दोगुनी करेगा 'कृषक समृद्धि आयोग'

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संकल्प के अनुरूप यह आयोग किसानों की आय 2022 तक दोगुनी करने के बारे में उपाय सुझाएगा

Bhasha

वर्ष 2022 तक किसानों की आमदनी दोगुना करने के लक्ष्य के साथ आगे बढ़ रही उत्तर प्रदेश सरकार ने 'कृषक समृद्धि आयोग' का गठन किया है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इसके अध्यक्ष होंगे.

प्रदेश के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि कृषि उत्पादन आयुक्त की ओर से 10 नवंबर को इस बारे में आदेश जारी किया गया था. आयोग के अध्यक्ष मुख्यमंत्री होंगे, जबकि उपाध्यक्ष राज्य के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही होंगे.


इस आयोग में नीति आयोग के सदस्य रमेश चंद्र, उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव, कृषि उत्पादन आयुक्त, अंतरराष्ट्रीय चावल अनुसंधान संस्थान फिलीपींस के यू एस सिंह, आईआईएम लखनऊ के प्रोफेसर सुशील कुमार को शामिल किया गया है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संकल्प के अनुरूप यह आयोग किसानों की आय 2022 तक दोगुनी करने के बारे में उपाय सुझाएगा.

बाराबंकी, वाराणसी, लखीमपुर, मुजफ्फरनगर, महोबा, देवरिया और बांदा के 9 बडे़ किसानों को भी आयोग में बतौर सदस्य शामिल किया गया है.

आयोग में महिंद्रा एंड महिंद्रा और आईटीसी को निगमित क्षेत्र के सदस्य के रूप में शामिल किया गया है.