view all

उत्तर प्रदेश: मौसम विभाग ने फिर जताई तेज आंधी-तूफान की आशंका

सोमवार को आए तूफान में ही 30 से ज्यादा लोगों की गई थी जान

FP Staff

पिछले कई दिनों से देश भर में आ रहे आंधी-तूफान के बीच गुरुवार को मौसम विभाग ने गोरखपुर, संत कबीर नगर, बलिया, कुशीनगर, महाराजगंज और आस पास के इलाकों में अगले तीन घंटों में तेज आंधी तूफान आने की संभावना जताई है.

मौसम विभाग के अनुसार इन सभी इलाकों में 60 किलोमीटर से 80 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ़्तार से तेज आंधी और बारिश आने की संभावना व्यक्त की है. इसके साथ उत्तर प्रदेश के ही अलीगढ़, मऊ, गाजीपुर और आस-पास के इलाकों में भी तूफान की संभावना जताई है.

बता दें कि गत सोमवार रात को आए आंधी-तूफान में लगभग 30 लोगों की मौत हो गई थी. और पिछले एक महीने में आंधी-तूफान के कारण ही 200 से ज्यादा लोगों की जान जा चुकी है.