view all

दिल्ली-NCR में मौसम ने बदली करवट, आ सकती है तेज बारिश और आंधी-तूफान

मौसम वैज्ञानिकों का अनुमान है कि बुधवार को उत्तर प्रदेश के कुछ इलाकों में तेज आंधी-तूफान आ सकता है

FP Staff

दिल्ली और उत्तर प्रदेश के कुछ इलाकों में बुधवार सुबह से ही तापमान में गिरावट दर्ज की गई है. वहीं मौसम वैज्ञानिकों का अनुमान है कि बुधवार को उत्तर प्रदेश के कुछ इलाकों में तेज आंधी-तूफान आ सकता है. दिल्ली-एनसीआर में मौसम ने करवट बदल ली है. यहां काले बादल छाए हुए हैं, जिससे बारिश की संभावना काफी बढ़ गई है.

मौसम विभाग के मुताबिक बरेली, बदायूं, शाहजहांपुर, मुरादाबाद, संभल, और आगरा में अगले तीन घंटो के अंदर यानी बुधवार दोपहर तक आंधी तूफान के साथ-साथ तेज बारिश  होनेकी आशंका भी जताई जा रही है.


इससे पहले उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों में शनिवार रात आए आंधी-तूफान से 17 लोगों की मौत हो गई जबकि 11 लोग इसकी चपेट में आकर घायल हो गए थे. इनमें से ज्यादातर की मौत आंधी के दौरान पेड़ और मकान गिरने से हुई थी. इस दौरान सबसे ज्यादा नुकसान मुरादाबाद जिले में हुआ. यहां 7 लोगों की मौत हो गई है जबकि 3 अन्य लोग घायल हो गए हैं.

वहीं मुंबई में भी शनिवार शाम मॉनसून से पहले की जोरदार बारिश हुई. बरसात की वजह से मुंबई के कई इलाके पानी-पानी हो गए. इस दौरान करंट लगने से 2 बच्चों समेत 3 लोगों की यहां मौत हो गई.