view all

दिल्ली, यूपी में आंधी-तूफान देगा दस्तक, मौसम विभाग ने दी चेतावनी

यूपी में अगले 3 घंटो के अंदर आंधी तूफान के आने की आशंका जताई जा रही है

Bhasha

मौसम वैज्ञानिकों का अनुमान है कि दिल्ली में मंगलवार शाम तेज आंधी-तूफान आ सकता है. जबकि यूपी में अगले 3 घंटो के अंदर आंधी तूफान के आने की आशंका जताई जा रही है. राष्ट्रीय राजधानी में मंगलवार सुबह न्यूनतम तापमान औसत से एक डिग्री सेल्सियस नीचे 25.9 डिग्री दर्ज किया गया.

मौसम विभाग के मुताबिक हरदोई, सीतापुर और फर्रुखाबाद जैसे इलाकों में तेज बारिश होने की संभावना है. वहीं सुबह साढ़े आठ बजे उमस का स्तर 47 फीसद दर्ज किया गया.

विभाग के एक अधिकारी ने बताया , ‘मंगलवार दोपहर या रात तक आंधी आने का पूर्वानुमान है. अधिकतम तापमान 43 डिग्री सेल्सियस के करीब बना रहेगा. ’

सोमवार को अधिकतम तापमान 43.5 डिग्री सेल्सियस जबकि न्यूनतम तापमान 27.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था.

बता दें इससे पहले सोमवार को बिहार, झारखंड और यूपी में आंधी-तूफान और तेज बारिश के चलते कई लोगों को अपनी जान गवानी पड़ी.  इस दौरान 46 से ज्यादा लोगों की मौत की हुई. अधिकतर जानें बिजली गिरने से गई हैं. तूफान में मरने वाले लोगों के परिवार वालो ंको सीएम नीतीश कुमार ने 4 लाख रुपए मुआवजा देने का ऐलान किया है.