view all

J&K: दो अलग-अलग मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने मार गिराए 5 आतंकी

आतंकियों से मुठभेड़ के कारण जिले में मोबाइल इंटरनेट सर्विस को अस्थायी तौर पर बंद कर दिया गया है

FP Staff

जम्मू-कश्मीर में दो अलग-अलग एनकाउंटर में सुरक्षाबलों ने 5 आतंकियों को मार गिराया है. मिली जानकारी के मुताबिक, गुरुवार को बड़गाम जिले के फुटलिपोरा गांव में सुरक्षाबलों ने 4-5 आतंकियों को घेरा था. बाद में दोनों तरफ से गोलीबारी होने लगी. जिसमें सुरक्षाबलों ने उन्हें मार गिराया. ऑपरेशन अभी भी जारी है. दूसरा एनकाउंटर सोपोर में चल रहा है जहां पर दो आतंकवादियों को जवानों ने मार गिराया है.

कश्मीर आईजीपी मुनीर खान ने बताया कि अभी भी दो जगह एनकाउंटर चल रहा है. एक एनकाउंटर बड़गाम के पाखरपोरा में तो दूसरा सोपोर के सागी पोरा में चल रहा है. उन्होंने बताया कि बड़गाम में 3 और सोपोर में दो आतंकवादियों को मारा गया है. ऑपरेशन के कारण एक आम आदमी भी घायल हुआ है.

आतंकियों से मुठभेड़ के कारण बड़गाम जिले में मोबाइल इंटरनेट सर्विस को अस्थायी तौर पर बंद कर दिया गया है. सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ सुबह करीब 4 बजे शुरू हुई. जवानों ने गांव में जगह-जगह सर्च ऑपरेशन भी चलाया.

वहीं दूसरी ओर सोपोर जिले में भी आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ जारी है. यहां भी सुरक्षाबलों ने एक आतंकी को मार गिराया है.

इससे पहले भी बड़गाम जिले में सुरक्षाबलों ने जैश-ए-मोहम्मद के तीन आतंकियों को गिरफ्तार किया था. आतंकियों के पास से एक एसएलआर राइफल, एक पिस्तौल और ग्रेनेड भी बरामद हुए थे.