view all

छत्तीसगढ़: पुलिस मुठभेड़ में तीन नक्सली ढेर, हथियार बरामद

पुलिस दल जब रात में कोपेनकड़का गांव के जंगलों में पहुंचा तब नक्सलियों ने पुलिस दल पर गोलीबारी शुरू कर दी

Bhasha

छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित राजनांदगांव जिले में बुधवार को पुलिस के साथ हुई मुठभेड़ में तीन इनामी नक्सलवादी मारे गए.

राजनांदगांव जिले के पुलिस अधिकारियों ने टेलीफोन पर बताया कि जिले के खड़गांव थाना क्षेत्र के कोपेनकड़का गांव के जंगल में भारत तिब्बत सीमा पुलिस और जिला बल के संयुक्त दल ने बुधवार हुई मुठभेड़ में तीन नक्सलियों को मार गिराया.


पुलिस अधिकारियों ने बताया कि संयुक्त पुलिस दल को बुधवार को मानपुर क्षेत्र में नक्सल विरोधी अभियान में रवाना किया गया था.

नक्सलियों ने पुलिस दल पर गोलीबारी शुरू की

पुलिस दल जब रात में कोपेनकड़का गांव के जंगलों में पहुंचा तब नक्सलियों ने पुलिस दल पर गोलीबारी शुरू कर दी. पुलिस दल की जवाबी कार्रवाई के बाद नक्सलवादी वहां से फरार हो गए.

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि घटनास्थल की तलाशी पर वहां से तीन नक्सलवादियों के शव, एक एके 47 रायफल, एक इंसास रायफल और एक एसएलआर रायफल बरामद हुआ.

अधिकारियों ने बताया कि मारे गए नक्सलियों की पहचान एरिया कमेटी सदस्य महेश, एरिया कमेटी सदस्य और पल्लेमाड़ी लोकल आर्गेनाइजेशन स्क्वाड के कमांडर राकेश और इसी स्क्वाड के डिप्टी कमांडर रंजीत के रूप में हुई है.

उन्होंने बताया कि इन नक्सलियों के सिर पर पांच, पांच और तीन लाख रुपए का ईनाम था. तीनों नक्सली बस्तर क्षेत्र के थे.

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि पुलिस दल लगातार क्षेत्र में नक्सल विरोधी अभियान में है. इस संबंध में अधिक जानकारी का इंतजार किया जा रहा है.