view all

6 संदिग्ध समेत आईएसआईएस के 3 आतंकी गिरफ्तार

आईएसआईएस खुरासान मॉड्यूल से जुड़े आरोपी देश में कोई बड़ा हमला करने की साजिश रच रहे थे

Bhasha

पांच राज्यों की पुलिस टीमों ने आज एक संयुक्त अभियान में आईएसआईएस खुरासान मॉड्यूल के तीन संदिग्ध आतंकवादियों को गिरफ्तार कर लिया जो कथित तौर पर किसी बड़े हमले को अंजाम देने की साजिश रच रहे थे.


इन लोगों की गिरफ्तारी के अलावा छह अन्य लोगों को हिरासत में लिया गया है.

एक अधिकारी ने बताया कि गुरुवार सुबह दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल, उत्तर प्रदेश और महाराष्ट्र के एटीएस टीमों और आंध्र प्रदेश, पंजाब और बिहार पुलिस की टीमों ने संयुक्त अभियान में मुंब्रा, जालंधर, नरकटियागंज, बिजनौर और मुजफ्फरनगर में छापे मारे.

खुरासान मॉड्यूल से संबंधित थे आरोपी 

उत्तर प्रदेश एटीएस के आईजी असीम अरण ने नोएडा में एक बयान में कहा कि तीन लोगों को आतंकी साजिश रचने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है.

उन्होंने कहा कि आईएसआईएस खुरासान मॉड्यूल से जुड़े आरोपी देश में कोई बड़ा हमला करने की साजिश रच रहे थे.

अरण ने बताया कि उत्तर प्रदेश के जनपद बिजनौर से आईएसआईएस से जुड़े मुफ्ती फैजान और तनवीर को गिरफ्तार किया गया, जबकि मुंबई के पास ठाणे जिले के मुंब्रा से नजीम शमशाद नामक संदिग्ध को गिरफ्तार किया गया. पंजाब के जालंधर जनपद से मुजम्मिल नामक संदिग्ध को हिरासत में लिया गया है.

उन्होंने बताया कि छह लोग हिरासत में लिए गए हैं. उनसे पूछताछ की जा रही है.

अरण ने बताया कि गिरफ्तार तीनों आरोपियों को नोएडा की एक अदालत में पेश किया जाएगा जहां एटीएस उन्हें लखनउ ले जाने के लिए उनका ट्रांजिट रिमांड मांगेगी. उनके पास से आईएसआईएस से संबद्ध महत्वपूर्ण दस्तावेज जब्त किए गए हैं.