view all

फ्लिपकार्ट इस साल 20-30 प्रतिशत ज्यादा लोगों को नौकरियां देगी

पिछले साल के मुकाबले इस साल 20-30 प्रतिशत ज्यादा नौकरियां देगी फ्लिपकार्ट

Bhasha

जहां एक ओर बड़ी-बड़ी ई-कॉमर्स कंपनियों में छंटनी का दौर चल रहा है, वहीं फ्लिपकार्ट ने रोजगार को लेकर बड़ा एलान किया है.

ई-कॉर्मस कंपनी फ्लिपकार्ट पिछले साल के मुकाबले इस साल 20-30 प्रतिशत ज्यादा नौकरियां देगी. हालांकि उसकी कॉम्पेटीटर कंपनी स्नैपडील ने अपने एम्पलॉइज को पिंक स्लिप दे दी हैं.


भारतीय बाजार में सबसे ऊपर रहने वाली अमेरिका की ई-कॉर्मस कंपनी अमेजन को बराबर टक्कर दे रही बेंगलुरु की फ्लिपकार्ट इस साल अधिक लोगों को नौकरी देगी.

कंपनी के ऑपरेशन ऑफिसर नितिन सेठ ने कहा कि 2017 में नौकरियां देने की हमारी योजनाएं हमारे कंपनी के लाभ पर निर्भर हैं और यह पिछले साल के मुकाबले 20 से 30 प्रतिशत अधिक रहने की संभावना है.