view all

पीएम मोदी ने अटल बिहारी वाजपेयी को ऐसे किया बर्थडे विश

25 दिसंबर भारत के पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी का जन्मदिन है.

FP Staff

25 दिसंबर भारत के पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी का जन्मदिन है. 92 साल के वाजपेयी का जन्म ग्वालियर में हुआ था. बीजेपी सरकार अटल के जन्मदिन को गुड गवर्नेंस डे के रूप में मनाती है.

रविवार को वाजपेयी के जन्मदिन पर पीएम नरेंद्र मोदी ने उनके साथ अपने एक वीडियो ट्वीट किया. मोदी ने लिखा,’ हमारे सबसे सम्मानीय और लाडले नेता अटल जी को जन्मदिन की बधाई. मैं उनकी लंबी आयु और अच्छे स्वास्थ्य की कामना करता हूं.’


अपने अगले ट्वीट में मोदी ने लिखा,’ अटलजी के नेतृत्व और उनकी सेवा का भारत के विकास में महत्वपूर्ण योगदान है. उनका महान व्यक्तित्व हमारे लिए बहुत मायने रखते है.’

वीडियो ट्वीट के साथ मोदी ने लिखा, ‘ अटलजी जब एक पार्टी कार्यकर्ता से मिलते हैं तो देखिए उनकी सहजता. अटलजी का यह दुलार और सहजता हम सहेज कर रखे हुए हैं.’

अटल बिहारी वाजपेयी देश के पहले गैर कांग्रेसी प्रधानमंत्री थे जिन्होंने अपना कार्यकाल पूरा किया. वाजपेयी जितने अच्छे राजनेता थे उतने ही अच्छे कवि भी थे.

90 के दशक में वो अटल बिहारी ही थे जिन्होंने कांग्रेस विरोध को मुखर किया और विपक्ष को एकजुट किया. बाबरी मस्जिद विध्वंस के बाद राजनीति की अछूत मानी जाने वाली बीजेपी के नेतृत्व में 24 पार्टियों के गठबंधन वाली सरकार चलाई. यह वाजपेयी के व्यक्तित्व का ही असर था.

वाजपेयी को मोदी सरकार ने 27 मार्च 2015 को भारत रत्न से नवाजा था.