view all

क्रिश्चियन मिशेल का प्रत्यर्पण UAE और भारत के मजबूत रिश्तों का उदाहरण: रवीश कुमार

रवीश कुमार ने कहा 'सभी उचित प्रक्रियाओं का पालन करने और सभी न्यायिक प्रक्रियाओं को समाप्त करने के बाद ही क्रिश्चियन मिशेल को भारत लाया गया.'

FP Staff

क्रिश्चियन मिशेल पर राजनीतिक गलियारों में आरोप-प्रत्यारोप का दौर तेज हो गया है. इस पर विदेश मंत्रालय ने प्रवक्ता रवीश कुमार ने बताया कि कानूनी प्रक्रिया पूरी करने के बाद ही क्रिश्चियन मिशेल को भारत लाया गया.

रवीश कुमार ने कहा 'सभी उचित प्रक्रियाओं का पालन करने और सभी न्यायिक प्रक्रियाओं को समाप्त करने के बाद ही क्रिश्चियन मिशेल को भारत लाया गया. यह मामला सीबीआई देख रही थी. यह भारत और संयुक्त अरब अमीरात के बीच सहयोग का एक उदाहरण है.'


उन्होंने कहा 'भारत आज चाबहार, ईरान में हुए आतंकी हमले की निंदा करता है. हम ईरान और पीड़ितों के परिवारों के लिए सरकार और लोगों को शोक व्यक्त करते हैं. अपराधियों को शीघ्रता से न्याय में लाया जाना चाहिए. आतंक के किसी भी कृत्य के लिए कोई औचित्य नहीं हो सकता है.'

करतारपुर कॉरिडोर पर बोलते हुए रवीश कुमार ने कहा 'हम इसे सिख समुदाय की लंबी मांग की पूर्ति के रूप में देखते हैं. यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि पाकिस्तान ने धार्मिक मुद्दे को राजनीतिक बनाने का प्रयास किया. हमें उम्मीद है कि करतारपुर कॉरिडोर के संबंध में पाकिस्तान अपनी सभी घोषणाओं को पूरा करेगा.'