view all

सोने के 4 किलो के टिफिन में लंच करता था चोर, दंग रह गई पुलिस

हैदराबाद में चोरी के बाद चोर मुंबई भाग गए थे और ऐश की जिंदगी जी रहे थे

FP Staff

हैदराबाद के निजाम म्यूजियम से जुड़ा एक बड़ा खुलासा हुआ है. पुलिस ने बताया कि पकड़े गए चोर निजाम के गोल्डन टिफिन बॉक्स में लंच करते थे. दरअसल निजाम म्यूजियम से 2 सितंबर को चोरी की सनसनीखेज वारदात सामने आई थी.

पुलिस के मुताबिक चोरी के बाद चोर मुंबई भाग गए थे और ऐश की जिंदगी जी रहे थे. जिस दौरान उनकी गिरफ्तारी हुई तब वह लग्जरी होटल में रुके थे. जिस सोने के टिफिन में चोर खाना खाता था, उसका वजन 4 किलो था और इसकी कीमत करोड़ों में थी.


जांच में पता लगा कि यह चोर 2 सितंबर को रोशनदान के जरिए ओल्ड क्वार्टर में घुसे थे और उन्होंने लोहे की ग्रिल को तोड़ दिया था जिससे म्यूजियम में घुसा जा सके. जब म्यूजियम में लगे कैमरों की फुटेज सामने आई तब जाकर कुछ सुराग मिले. यह सुराग चारमीनार इलाके के एक वीडियो से मिले. इस मामले का पर्दाफाश करने के लिए पुलिस ने 22 टीमों का गठन किया था.

सुराग मिलने पर दो चोरों को मुंबई से गिरफ्तार कर लिया गया, वह एक लग्जरी होटल में छुपे हुए थे. बता दें कि निजाम म्यूजियम में प्रदर्शन के लिए 450 चीजें रखी गई हैं. इनकी इंटरनेशनल मार्केट में कीमत 250 से 500 करोड़ रुपए के बीच है.