view all

भारत और अमेरिका की सेनाओं के बीच युद्धाभ्यास हुआ पूरा

अमेरिकी सेना प्रशांत भागीदारी कार्यक्रम के तहत युद्धाभ्यास 2004 में शुरू हुआ था. तब से दोनों देशों के बीच यह बारी-बारी से आयोजित होता रहा है

Bhasha

भारत और अमेरिका की सेनाओं के बीच उत्तराखंड के चौबटिया में चल रहा युद्धाभ्यास शनिवार को संपन्न हो गया. दोनों देशों के बीच यह 14वां संयुक्त अभ्यास है. भारतीय सेना ने एक बयान में यह जानकारी दी.

यह युद्धाभ्यास 16 सितंबर को शुरू हुआ था जिसमें भारतीय सेना की इन्फैंट्री (पैदल सेना) बटालियन और अमेरिकी सेना की 23 इन्फैंट्री रेजीमेंट की पहली बटालियन ने भाग लिया.


अमेरिकी सेना प्रशांत भागीदारी कार्यक्रम के तहत युद्धाभ्यास 2004 में शुरू हुआ था. तब से दोनों देशों के बीच यह बारी-बारी से आयोजित होता रहा है.

बयान में कहा गया, ‘युद्धाभ्यास भारतीय और अमेरिकी सेनाओं के बीच पारस्परिकता और सहयोग को मजबूत और विस्तारित करता है. चौबटिया में यह भारतीय और अमेरिकी सेनाओं के बीच चौथा युद्ध अभ्यास है.’

बयान में कहा गया कि अभ्यास ने दोनों देशों की सेनाओं को आतंकवाद रोधी अभियानों, खासकर पर्वतीय क्षेत्रों से संबंधित अभियानों पर एक-दूसरे के साथ अपने-अपने अनुभव साझा करने का एक उपयुक्त मंच प्रदान किया.