view all

जम्मू-कश्मीर: सरकारी परीक्षा में POK को कहा 'आजाद कश्मीर'

परीक्षा में 'आजाद कश्मीर' शब्द के इस्तेमाल पर परिक्षार्थियों नें सवाल उठाए और परीक्षा रद्द करने की मांग करने लगे

FP Staff

जम्मू-कश्मीर सेवा चयन बोर्ड (एसएसआरबी) की परीक्षा के तहत एक सवाल में पाक अधिकृत कश्मीर को 'आजाद कश्मीर' बताए जाने पर राज्य में नए विवाद ने जन्म ले लिया है. एसएसआरबी के परीक्षा पत्र में प्रश्न नंबर 86 में सवाल था 'उत्तर पूर्व में जम्मू कश्मीर चीन के साथ एक अंतरराष्ट्रीय बॉर्डर से जुड़ा है, और इसे लाइन ऑफ कंट्रोल पाकिस्तान द्वारा नियंत्रित 'आजाद कश्मीर' और गिलगित बाल्टिस्तान के इलाकों से अलग करती है.'

परीक्षा में 'आजाद कश्मीर' शब्द के इस्तेमाल पर परीक्षार्थियों नें सवाल उठाए और परीक्षा रद्द करने की मांग करने लगे. इस पर एसएसआरबी के अध्यक्ष सिमरनदीप सिंह ने सफाई देते हुए कहा कि ऐसा करने वालों पर कार्रवाई की जाएगी.


बोर्ड के अध्यक्ष ने कहा 'बोर्ड से कोई भी इस प्रश्न को पहले से नहीं देख पाता क्योंकि बोर्ड के सदस्यों को प्रश्न पत्र तैयार करने वाले लोगों से संपर्क में नहीं रखा जाता है. हम ऐसा करने वालों पर कार्रवाई करेंगे.' दरअसल पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर को पाकिस्तान में आजाद कश्मीर कहा जाता है. भारत में इस शब्द का इस्तेमाल नहीं किया जाता, इसकी जगह इसे पाक अधिकृत कश्मीर (POK) कहा जाता है. इस कारण परीक्षा में इस शब्द के इस्तेमाल के कारण विवाद पैदा हो गया है.