view all

भारत लौटे पाकिस्तान में लापता हुए दोनों सूफी मौलवी

लापता होने पर भारत ने पाकिस्तान से इस मामले में तुरंत कार्रवाई करने का आग्रह किया था

FP Staff

पाकिस्तान में लापता हुए हजरत निजामुद्दीन दरगाह के दो मौलवी आसिफ निजामी और नजीम निजामी सोमवार को दिल्ली सुरक्षित पहुंच गए. उनके लापता होने पर भारत ने पाकिस्तान से इस मामले में तुरंत कार्रवाई करने का आग्रह किया था.

आसिफ निजामी 80 साल के हैं और वह हजरत निजामुद्दीन औलिया दरगाह के सज्जदानशीं हैं. वह अपनी बहन से मिलने आठ मार्च को अपने भतीजे नाजिम अली निजामी के साथ पाकिस्तान गए थे, जहां वे दोनों लापता बताए गए थे.

विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने ट्वीट करके यह जानकारी दी है कि पाकिस्तानी पीएम के विदेश सलाहकार सरताज अजीज से बातचीत के बाद दोनों को रिहा कर दिया गया है.

इससे पहले पाकिस्तानी मीडिया और न्यूज एजेंसी पीटीआई ने खुलासा किया था कि पाक खुफ़िया एजेंसी आईएसआई ने दोनों को हिरासत में लिया हुआ था. हालांकि इस बारे में स्थिति अभी स्पष्ट नहीं है. इस बारे में भारतीय विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने भी पाकिस्तानी अधिकारियों से बातचीत की थी.

रविवार को विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने भी जानकारी देते हुए बताया था कि दिल्ली के दोनों मौलाना सुरक्षित हैं और सोमवार को दिल्ली लौट आएंगे. वे हाल में पाकिस्तान में लापता हो गए थे. पाकिस्तान ने शनिवार को भारत को अवगत कराया था कि दोनों मौलानाओं का पता चल गया है और वे कराची पहुंच गए हैं.