view all

ओडिशाः 16 दिन के बच्चे को लेकर भागा था बंदर, मिला शव

वन विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि हम बच्चे की आवाज नहीं सुन पा रहे हैं, जिसके चलते उसे ढूंढना मुश्किल हो गया है

Bhasha

ओडिशा के कटक जिले में एक बंदर 16 दिन के एक नवजात शिशु को शनिवार को उसके घर से उठा कर भाग गया. घटना शनिवार की है. इधर रविवार को बच्चे का शव पाया गया. शव को पोस्टमार्टम के लिए नजदीकी अस्पताल ले जाया गया है.

इस घटना के बाद अधिकारियों ने एक व्यापक तलाश अभियान शुरू किया था. वन विभाग के सूत्रों ने बताया कि यह बच्चा तलबस्ता गांव में अपने घर में अपनी मां के पास सो रहा था, तभी बंदर ने उसे झपट लिया. एक अधिकारी के मुताबिक इस तरह की घटना उन्होंने पूरे कैरियर में पहली बार देखा है.


जानकारी के मुताबिक मां ने बंदर को अपना बच्चा लेकर भागते देखा और शोर मचाया. इसके बाद ग्रामीणों ने इस घटना की जानकारी अधिकारियों को दी.

बचाव अभियान से जुड़े वन विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि हम बच्चे की आवाज नहीं सुन पा रहे हैं, जिसके चलते उसे ढूंढना मुश्किल हो गया है. उन्होंने बताया कि वन विभाग के 30 कर्मी तलाश अभियान में जुटे हुए हैं.

इससे पहले भी गांव में बंदरों के हमले से कई लोगों को घायल हो चुके हैं, गांववालों ने बताया कि बंदरों से परेशानी की बार-बार शिकायत के बावजूद अधिकारियों ने इस मामले में लापरवाही बरती है.