view all

संसद का मानसून सत्र 17 जुलाई से 11 अगस्त तक

लोकसभा सदस्य विनोद खन्ना और राज्यसभा सदस्य पल्लवी रेड्डी के निधन की वजह से पहले दिन हो सकता है कामकाज न हो

FP Staff

संसद का मानसून सत्र 17 जुलाई से शुरू होगा. राष्ट्रपति पद के चुनाव के लिए मतदान भी 17 जुलाई को ही होगा.

संसदीय मामलों की मंत्रिमंडलीय समिति (सीसीपीए) के सूत्रों ने बताया कि समिति ने मानसून सत्र 17 जुलाई से 11 अगस्त तक आयोजित करने की सिफारिश की है.


गृहमंत्री राजनाथ सिंह की अध्यक्षता में सीसीपीए की एक बैठक कल शाम को हुई. बैठक से पहले एनडीए के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार रामनाथ कोविंद ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया.

मानसून सत्र के पहले दिन हो सकता है लोकसभा सदस्य विनोद खन्ना और राज्यसभा सदस्य पल्लवी रेड्डी के निधन की वजह से कामकाज न हो.

(साभार: न्यूज़18)