view all

नाबालिग लड़की के पिता ने बनाया उसका CV जो हुआ ट्विटर पर वायरल

जब नाबालिग ने अपने पिता से सीवी लिखने के लिए कहा तो नाबालिग लड़की लॉरेन मोर ने अपने पिता से शर्त रखी थी कि वह इसमें सबकुछ सच लिखेंगे

FP Staff

इंगलैंड में एक नाबालिग लड़की ने अपने पिता से बायोडाटा बनाने के लिए कहा था. पिता ने CV तो उसके लिए बना दिया, लेकिन इसमें कुछ ज्यादा ही सच्चाई लिख दी. अब यह CV लगातार वायरल हो रहा है.

जब नाबालिग ने अपने पिता से सीवी लिखने के लिए कहा तो नाबालिग लड़की लॉरेन मोर ने अपने पिता से शर्त रखी थी कि वह इसमें सबकुछ सच लिखेंगे. उनके पिता ने बेटी की योग्यता, कार्य अनुभव, कौशल और गुणों के सब हेड के तहत यह सीवी बनाया. लेकिन उन्होंने इन सब हेड के तहत जो भी लिखा वह ट्विटर पर हंसने का पात्र बन गया.


लॉरेन की बेटी ने यह सीवी ट्विटर पर भी शेयर किया-

दो विषयों में 'असफल' लिखने के बाद, उन्होंने काम के अनुभव में 'ब्राउज़िंग फेसबुक' और 'नहीं सुनना' लिखा था! स्किल और व्यक्तिगत गुणों में उसने लिखा आलसी, अनजान और अशिष्ट जैसी बातें लिखी.