view all

सीडी कांड: आरोप से पहले तथ्यों की जांच जरूरी-राजेश मूणत

राजेश मूणत ने कहा 'मुख्यमंत्री, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष और राष्ट्रीय नेताओं से इस मामले की उच्च स्तरीय जांच की मांग की है.'

FP Staff

पत्रकार विनोद वर्मा की गिरफ्तारी के बाद से छत्तीसगढ़ के मंत्री अपने ऊपर लगे सभी आरोपों को झूठा बता रहे हैं. सीडी कांड को जहां एक तरफ विपक्षी पार्टियां जोर-शोर से उठा रही हैं. राजेश मूणत ने छत्तीसगढ़ कांग्रेस अध्यक्ष भूपेश बघेल के खिलाफ भी FIR दर्ज कराई थी. उनका कहना था कि यह सब उन्हीं के कहने पर हो रहा है.

रविवार को न्यूज एजेंसी से बात करते हुए राजेश मूणत ने कहा 'मुख्यमंत्री, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष और राष्ट्रीय नेताओं से इस मामले की उच्च स्तरीय जांच की मांग की है.'


आगे बोलते हुए उन्होंने कहा 'सीबीआई इस मामले में जांच कर रही है कि आखिर फेक सीडी कांड के पीछे किसका हाथ था और किसने यह राजनीतिक साजिश की थी.'

राजेश ने आगे बोलते हुए कहा 'आरोप लगाने से पहले तथ्यों की जांच करनी चाहिए. किसी के चरित्र को नुकसान पहुंचाना और जाली सीडी बनाना चिंता का विषय है.'

राजेश का यह बयान तब आया है जब प्रदेश में कांग्रेस इस मुद्दे का पूरा राजनीतिक फायदा उठाने की कोशिश कर रही है. इसको देखते हुए शनिवार को मूणत ने बघेल के खिलाफ आईटी एक्ट के तहत FIR दर्ज कराई थी. इसके बाद बघेल ने अपने एक बयान में इस मामले की सीबीआई जांच की मांग की थी. हालांकि इस मामले में लगातार मूणत बघेल पर निशाना साध रहे हैं.