view all

यूपी में नगर निगम चुनावों से पहले 28 आईपीएस अधिकारियों के हुए तबादले

उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने दमदार प्रदर्शन कर तीन चौथाई बहुमत हासिल किया था

FP Staff

उत्तर प्रदेश में नगर निगम के चुनावों से पहले राज्य सरकार ने दस जिलों के कैप्टन सहित 28 आईपीएस अधिकारियों का तबादला कर दिया है.

गृह विभाग के प्रवक्ता ने गुरुवार को बताया कि कल देर रात हुए तबादलों में कानपुर की पुलिस डीआईजी सोनिया सिंह की जगह अखिलेश कुमार को तैनात किया गया है. सोनिया सिंह को मेरठ पुलिस प्रशिक्षण स्कूल भेजा गया है.


 आईपीएस अधिकारियों के  हुए तबादले

उन्नाव, इलाहाबाद, सीतापुर, फर्रूखाबाद, कानपुर देहात, अमेठी, अमरोहा, अंबेडकरनगर और कौशाम्बी जिलों में भी तैनात आईपीएस अधिकारियों के तबादले किए गए हैं.

स्थानीय नगर निगम चुनावों की अधिसूचना अगले एक-दो दिन में आने की उम्मीद है.नगर निगम चुनाव में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के लिए काफी महत्वपूर्ण है क्योंकि इसके नतीजों को योगी सरकार की लोकप्रियता पर जनमत संग्रह माना जा रहा है.

उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने दमदार प्रदर्शन कर तीन चौथाई बहुमत हासिल किया था.

विधानसभा चुनाव गठबंधन में लड़ने वाली सपा और कांग्रेस ने नगर निगम  चुनाव अलग-अलग लड़ने का फैसला किया है. आम आदमी पार्टी भी नगर निगम चुनाव लड़ रही है. सपा भी बिना किसी गठजोड़ के चुनाव लडे़गी.

बीजेपी ने 2012 के चुनाव में मेयर की 12 में से दस सीटों पर जीत दर्ज की थी.