view all

जल्द ही हर हिंदुस्तानी के हाथ में होगा फोन

ट्राई ने यह जानकारी दी है कि भारत की आबादी 121 करोड़ से ज्यादा है जल्द ही देश के हर व्यक्ति के पास टेलीफोन होगा

FP Staff

देश में टेलीफोन यूजर्स (मोबाइल और लैंडलाइन) की संख्या फरवरी 2017 के आखिर तक 1.18 अरब पर पहुंच गई. पिछले महीने के मुकाबले में यह 1.17 फीसदी ज्यादा है.

ट्राई ने यह जानकारी दी है कि भारत की आबादी 121 करोड़ से ज्यादा है. अगर यूजर्स की संख्या इसी हिसाब से बढ़ती रही तो जल्द ही देश के हर व्यक्ति के पास टेलीफोन होगा.


किस वजह से फोन की डीमांड बढ़ी?

फरवरी के दौरान मोबाइल फोन यूजर्स की संख्या में 1.37 करोड़ से ज्यादा का इजाफा हुआ. कभी लैंडलाइन फोन काफी मशहूर थे, लेकिन आज इनकी मांग में लगातार गिरावट आ रही है.

सस्ते हैंडसेट्स के साथ सस्ती मोबाइल दरों और कई तरह की मुफ्त सुविधाओं की वजह से मोबाइल फोन बाजार तेजी से बढ़ रहा है.

मोबाइल यूजर्स की संख्या में मुनाफा

ट्राई के मुताबिक, जनवरी, 2017 के आखिर तक देश में फोन यूजर्स की संख्या 117.48 करोड़ थी, जो फरवरी के आखिर तक बढ़कर 118.85 करोड़ हो गई. शहरी इलाकों में फोन कनेक्शनों की संख्या 1.6 फीसदी बढ़कर 69.21 करोड़ से ज्यादा हो गई.

जनवरी के आखिर तक यह 68.11 करोड़ थी. इसी तरह रूरल एरिया में फोन कनेक्शनों की संख्या 0.56 फीसदी इजाफे के साथ 49.63 करोड़ रही, जो उससे पिछले महीने के आखिर तक 49.36 करोड़ थी.

इंडियन टेलीकॉम बाजार चीन के बाद दूसरे नंबर पर है. फरवरी में कुल मिलाकर मोबाइल यूजर्स की संख्या में 1.37 करोड़ का इजाफा हुआ. इससे मोबाइल यूजर्स की संख्या बढ़कर 1.16 अरब हो गई. वहीं लैंडलाइन फोन कनेक्शनों की संख्या 2.43 करोड़ पर स्थिर रही.

न्यूज़ 18 साभार