view all

भंसाली के समर्थन में तेजस्वी के इंग्लिश ट्वीट पर लिए ट्वीटबाजों ने मजे

बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने ट्वीट करके भंसाली का समर्थन किया.

FP Staff

लालू की अंग्रेजी और उनका अंदाज हमेशा सुर्खियों में रहा है. लालू की हंसी-मजाक वाली अंग्रेजी के बाद उनके छोटे बेटे तेजस्वी की अंग्रेजी भी अब लोगों के निशाने पर है. इस बार 9 वीं पास तेजस्वी की सही अंग्रेजी पर सवाल उठ रहे हैं क्योंकि तेजस्वी ने ट्वीट किया है और लोगों को यह आश्चर्य हो रहा है कि तेजस्वी ने इतनी सही अंग्रेजी में ट्वीट कैसे कर दिया.

दरअसल  ‘पद्मावती’ के शूटिंग पर करनी सेना के हमले के बाद बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने ट्वीट करके भंसाली का समर्थन किया.


29 जनवरी को किए गए एक ट्वीट में उन्होंने कहा कि मैं बॉलीवुड को ऐतिहासिक और सांस्कृतिक रूप से धनी और विकसित बिहार में शूटिंग के लिए आमंत्रित करते हैं.

एक दूसरे ट्वीट में उन्होंने लिखा कि अगर यह घटना बिहार में हुई होती तो इलीट मीडिया और बड़े पत्रकार इसे जंगलराज और जातिवाद कहकर लंबी-लंबी बहस चलाते.

ये दोनों ट्वीट तेजस्वी ने इंग्लिश में किए हैं. इसके बाद तेजस्वी के पक्ष-विपक्ष में कई रिट्वीट हुए. कई ट्वीटबाजों ने तेजस्वी के 9 वीं फेल होने का भी जिक्र किया.