view all

कर्नाटक में तहसीलदार का अजीब फरमान: शौचालय नहीं तो राशनकार्ड रद्द

जो परिवार शौचालय बनवाएंगे उन्हें 16,000 रुपए की सहायता राशि भी मुहैया की जाएगी

FP Staff

कर्नाटक के रायचूर जिले से खबर है कि लिंगासुगुर तहसील के तहसीलदार ने एक अजीबोगरीब फरमान सुना दिया है.

फरमान ये है कि जिन परिवारों के घर पर आगामी गांधी जयंती यानि 2 अक्टूबर तक शौचालय नहीं बने होंगे उनके राशन कार्ड रद्द कर दिए जाएंगे. इसका मतलब ये कि जिनके घर में शौचालय नहीं होगा वो खाद्य सामग्री, इंधन और अन्य जरूरत के कई सामानों से भी वंचित हो जाएंगे.


देश को खुले में शौच मुक्त बनाने को दिया जा रहा आदेश

यह भी कहा गया है कि जो परिवार ऐसा करेंगे उन्हें 16,000 रुपए की सहायता राशि भी मुहैया की जाएगी.

गौरतलब है कि मोदी सरकार ने ऐलान किया है कि 2019 की गांधी जयंती तक देश खुले में शौच से मुक्त हो जाएगा. इस कारण अधिकारियों पर भारी दबाव है कि इस लक्ष्य को पूरा किया जाए. ऐसे में वह इस तरह के फरमान सुना रहे हैं.