view all

गे कर्मचारी का मजाक उड़ाना पड़ा भारी, टेक महिंद्रा ने 'महिला अधिकारी' को नौकरी से निकाला

कंपनी में गौरव प्रोबिर भी काम करते थे और उन्होंने आरोप लगाया था कि ऋचा ने गे होने की वजह से उनका मजाक उड़ाया था

FP Staff

मुंबई में टेक महिंद्रा ने एक महिला अधिकारी को इसलिए नौकरी से निकाल दिया क्योंकि उसने गे होने पर एक पूर्व कर्मचारी का मजाक उड़ाया था. उत्पीड़न के आरोप में कंपनी ने ऋचा गौतम को निलंबित कर दिया. ऋचा कंपनी में बतौर ट्रेनिंग प्रभारी काम कर रही थीं.

कंपनी में गौरव प्रोबिर भी काम करते थे और उन्होंने आरोप लगाया था कि ऋचा ने गे होने की वजह से उनका मजाक उड़ाया था. यह जानकारी गौरव ने सोशल मीडिया के द्वारा सार्वजनिक की थी.


गौरव के इन आरोपों के बाद कंपनी ने मामले की जांच शुरू कर दी और महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन आनंद महिंद्रा ने खुद ट्वीट करके निष्पक्ष जांच का भरोसा दिया था. शनिवार को कंपनी ने बताया कि जांच के बाद ऋचा गौतम को कंपनी से अलग कर दिया गया है.

कंपनी की तरफ से यह भी कहा गया कि ऑफिस में किसी भी तरह के भेदभाव की हम निंदा करते हैं. हालांकि कंपनी की इस कार्रवाई पर पीड़ित गौरब प्रोबिर ने संतोष जताया है और कंपनी को धन्यवाद कहा है.

कंपनी का कहना है कि इस कड़े फैसले से कर्मचारियों में यह संदेश जाएगा कि भेदभाव करने पर कोई माफी नहीं मिलेगी. इसलिए विस्तृत जांच के बाद यह कड़ा फैसला लिया गया.