view all

परीक्षा में चीटिंग न कर सकें छात्र इसलिए काट दी उनकी आस्तीनें

राजनंदगांव के शिक्षकों ने ऐसा इसलिए किया ताकि छात्र सीजीपीएटी परीक्षा में चीटिंग न कर सकें.

FP Staff

छत्तीसगढ़ में परीक्षा से पहले छात्र और छात्राओं की आस्तीनों को काटने का मामला सामने आया है. ताजा मामला, छत्तीसगढ़ के राजनंदगांव में सामने आया है. गुरुवार 31 मई को छत्तीसगढ़ प्री एग्रीकल्चर परीक्षा (सीजीपीएटी) देने आए छात्रों की आस्तीनो को काटने का मामला सामने आया है.

मौजूदा जानकारी के अनुसार शिक्षकों द्वारा सीजीपीएटी की परीक्षा देने आए छात्रों की आस्तीने कैची से काट दी गईं. शिक्षकों ने ऐसा इसलिए किया ताकि छात्रों को परीक्षा में चीटिंग करने से रोक सकें.


गुरुवार को परीक्षा से पहले छात्रों की आस्तीन काटने के इस मामले के मीडिया के सामने आते ही राजनंदगांव के कलेक्टर ने कार्रवाई किए जाने की बात कही. राजनंदगांव के कलेक्टर का कहना है कि उन्हें संबंधित मामले से जुड़ी शिकायत मिली है. साथ ही उन्होंनें जल्द ही इस मामले पर जांच कराने की बात कही है.