view all

विधायक और टीडीपी नेता की हत्या के विरोध में समर्थकों ने फूंका थाना

मिली जानकारी के मुताबिक नक्सलियों ने दोनों पर अराकू घाटी पर हमला किया. राव वाईएसआर छोड़कर टीडीपी में आए थे और मंत्री बनने के लिए प्रयासरत थे

FP Staff

तेलुगू देशम पार्टी (टीडीपी) के एक विधायक समेत दो नेताओं की हत्या के बाद आंध प्रदेश के विशाखापत्तनम में विरोध प्रदर्शन शुरू हो गए हैं. गुस्साए लोगों ने शनिवार को डुंब्रीगुड़ा थाने में आग भी लगा दी. बता दें कि अराकू से विधायक सिवेरी सोमा और टीडीपी नेता किदारी सर्वेश्वर राव की नक्सलियों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी.

मिली जानकारी के मुताबिक नक्सलियों ने दोनों पर अराकू घाटी पर हमला किया. राव वाईएसआर छोड़कर टीडीपी में आए थे और मंत्री बनने के लिए प्रयासरत थे. मिली जानकारी के मुताबिक नक्सली हमले में राव के असिस्टेंट की भी मौत हो गई.


मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक डीआईजी श्रीकांत ने कहा सीपीआई(माओवादी) के 20 हमलावरों ने हमला किया जिसमें दो नेताओं की मौत हो गई. हमलावर हथियारों से लैस थे और उनके साथ और लोग भी हो सकते हैं.

डीएम ने बताया कि राव का शव टीडीपी के ऑफिस में रखा गया है. समर्थक शव को बाहर नहीं ले जाने दे रहे हैं. परिवार से बातचीत के बाद ही आगे का फैसला होगा.