view all

वित्तमंत्री अरुण जेटली ने दिए टैक्स छूट के संकेत

एक कार्यक्रम में वित्तमंत्री ने टैक्सेशन में कमी की वकालत की है

FP Staff

नोटबंदी के बाद हमलावर होते विपक्ष को देखकर ऐसा लग रहा है कि केंद्र सरकार अब टैक्स में छूट दे सकती है. वित्तमंत्री अरुण जेटली ने टैक्स की दरों में कमी की वकालत की है. नोटबंदी के बाद ऐसे कयास भी लगाए जा रहे थे कि सरकार टैक्स में कमी की घोषणा कर सकती है.

 टैक्स चोरों पर रियायत नहीं


इंडियन रेवेन्यू सर्विस (आईआरएस) से जुड़े नए अधिकारियों के प्रशिक्षण का शुभारंभ करने पहुंचे अरुण जेटली ने स्पष्ट किया कि बीते 70 सालों से टैक्स चोरी में कोई गड़बड़ी नहीं देखी जाती थी. बल्कि इसे लोग चतुराई की निगाहों से ही देखते थे. उन्होंने कहा कि अब टैक्स चोरी के दिन लद गए. अब कोई रियायत नहीं की जाएगी.

सरकार का दावा नोटबंदी का जल्द मिलेगा फायदा

जेटली ने कहा कि अब हमें निचले दर के टैक्स व्यवस्था की जरूरत है, ताकि हम सेवाओं को अधिक प्रतिस्पर्धी बना सकें. प्रतिस्पर्धा घरेलू नहीं, बल्कि वैश्विक है. आप सेवाओं में एक यही महत्वपूर्ण बदलाव महसूस करेंगे.

गौरतलब है कि सरकार बार-बार कह रही है कि नोटबंदी से 1 जनवरी के बाद ईमानदार लोगों को फायदा मिलना शुरू हो जाएगा. इस सिलसिले में ये भी कहा जा रहा है कि इनकम टैक्स और कॉरपोरेट टैक्स की दरों में कमी हो सकती है और इस बारे में औपचारिक ऐलान बजट में संभव है.