view all

इंडियन आर्मी और नेवी में दौड़ेगी टाटा मोटर्स की सफारी-स्टॉर्म

रक्षा मंत्रालय ने टाटा मोटर्स को 3192 सफारी-स्टॉर्म गाड़ियों के लिए 375 करोड़ रुपए का आर्डर दिया है

Bhasha

टाटा मोटर्स को रक्षा मंत्रालय से 375 करोड़ रुपए का बड़ा ऑर्डर मिला है. टाटा मोटर्स ने रक्षा मंत्रालय के साथ एक करार साइन किया है. करार के तहत टाटा मोटर्स आर्मी और नेवी के लिए विशेष तौर पर तैयार 3192 सफारी-स्टोर्म वाहन उपलब्ध कराएगा.


आर्मी और नेवी दोनों अपने बेड़े में मौजूद मारुति की जिप्सी को टाटा की सफारी स्टार्म से बदल रही हैं. सौंपे जाने वाले टाटा-स्टॉर्म वाहनों को जीएस 800 (जनरल सर्विस 800) वाहनों की नई कैटगरी के तहत बनाया जाएगा. इनमें रक्षा मंत्रालय की जरूरतों के अनुसार बदलाव किए गए है.

कंपनी ने कहा कि यह सफारी-स्टोर्म रक्षा मंत्रालय के अनुरोध पत्र (आरपीएफ) के अनुसार बनाए गए हैं. इन वाहनों की लोड कैरी करने की क्षमता कम से कम 800 किलोग्राम है.

इन वाहनों में क्या है खास?

इन गाड़ियों की छत काफी हार्ड है और इनमें एयर कंडीशनिंग भी दी गई है. इन गाड़ियों का 15 महीने तक देश भर में अलग-अलग जगहों पर ट्रायल किया गया है.

रक्षा आपूर्ति में टाटा मोटर्स के कदम योजना के अनुसार बढ़ रहे हैं. टाटा मोटर्स पहले ही 10 टन के टाटा हाई मोबिलिटी वाहनों की आपूर्ति कर चुका है जिन्हें टाटा वाहनों की जगह लगाया गया है.