view all

मार्च में टाटा मोटर्स की वैश्विक बिक्री 9 प्रतिशत बढ़ी

2016 में टाटा मोटर्स ने 1,18,750 वाहन बेचे थे

Bhasha

टाटा मोटर्स की वैश्विक बिक्री मार्च महीने में करीब 9 प्रतिशत बढ़कर 1,29,951 इकाई पर पहुंच गई है. इनमें जगुआर, लैंड रोवर के वाहन भी शामिल हैं.

कंपनी ने एक बयान में यह जानकारी दी. मार्च, 2016 में कंपनी ने 1,18,750 वाहन बेचे थे. मार्च में वैश्विक स्तर पर कंपनी की यात्री वाहन बिक्री 19 प्रतिशत बढ़कर 87, 355 इकाई रही, जो एक साल पहले समान महीने में यह 73,515 इकाई रही थी.


लग्जरी ब्रांड जगुआर, लैंड रोवर की बिक्री मार्च में 11 प्रतिशत बढ़कर 71,609 इकाई रही, जो मार्च, 2016 में 65,579 इकाई रही थी. हालांकि, समीक्षाधीन महीने में कंपनी की वाणिज्यिक वाहन बिक्री 6 प्रतिशत घटकर 42,596 इकाई पर आ गई, जो एक साल पहले समान महीने में 45,235 इकाई रही थी.

जब रतन टाटा ने खरीदी जगुआर, लैंड रोवर

2008 के दौरान फोर्ड की स्थिति लगभग दिवालिया होने जैसी हो गई. इस समय अमेरिकी ऑटो हब डेट्रॉयट की भी हालत ख़राब होते हुए साफ नजर आ रही थी. तब खुद टाटा ने जगुआर-लैंडरोवर (JLR) को खरीदने का फैसला लिया. और तब इस सौदे को उस समय करीब 9300 करोड़ रुपए में अंजाम तक पहुंचाया गया.