view all

टाटा इंडस्ट्रीज ने मिस्त्री को डायरेक्टर पद से हटाया

टाटा इंडस्ट्रीज ने अपने ईजीएम में साइरस पी. मिस्त्री को कंपनी के डायरेक्टर के पद से हटा दिया.

IANS

टाटा इंडस्ट्रीज ने 12 दिसंबर को टाटा संस के पूर्व डायरेक्टर साइरस मिस्त्री को अपने बोर्ड के डायरेक्टर के पद से हटा दिया. कंपनी ने अपनी असाधारण आमसभा (ईजीएम) में यह फैसला किया.

जानकार सूत्रों ने बताया, 'टाटा इंडस्ट्रीज ने अपने ईजीएम में साइरस पी. मिस्त्री को कंपनी के डायरेक्टर के पद से हटा दिया. वह अब कंपनी के अध्यक्ष भी नहीं हैं.'


टाटा इंडस्ट्रीज, टाटा संस की गैरसूचीबद्ध सहायक कंपनी है. टाटा मोटर्स, टाटा पॉवर और टाटा स्टील सहित टाटा की कई कंपनियों की इस कंपनी में हिस्सेदारी है.

टाटा इंडस्ट्रीज के मुख्य कामों में टाटा की नए व्यापार में प्रवेश को बढ़ावा देना तथा ऑपरेटिंग कंपनियों के विकास के लिए निवेश करना है.

ईजीएम के बाद टाटा इंडस्ट्रीज के बोर्ड में के.आर.एस जामवाल, आर. भिंगे, इरीना विट्टल, आशीष धवन, एन. श्रीनाथ और एफ.एन. सूबेदार शामिल हैं.

टाटा संस ने इससे पहले मिस्त्री से कहा था कि वे कारपोरेट गर्वनेंस पर अपने मूल्यों का पालन करते हुए टाटा कंपनियों के बोर्ड से खुद इस्तीफा दे दें.

टाटा संस ने 24 अक्टूबर को मिस्त्री को हटाकार रतन टाटा को बोर्ड का अंतरिम अध्यक्ष बना दिया था।