view all

नरभक्षी होने की अफवाह पर भीड़ ने किया विदेशी नागरिकों पर हमला, पुलिस ने किया बचाव

दिल्ली में तंजानिया की चार महिलाओं और नाइजीरिया के दो पुरुषों पर हमला किए जाने की बात सामने आई है.

FP Staff

दिल्ली में तंजानिया की चार महिलाओं और नाइजीरिया के दो पुरुषों पर हमला किए जाने की बात सामने आई है. इनके नरभक्षी होने की अफवाह के कारण भीड़ ने इन पर हमला कर दिया. जिसके बाद पुलिस ने उन लोगों को भीड़ से बचाया.

पुलिस को इन विदेशी नागरिकों को लेकर कई फोन कॉल मिले थे, जिसमें उनके जरिए एक बच्चे की अपहरण की बात कही जा रही थी. जिसके बाद दिल्ली के द्वारका के ककरोला इलाके में भीड़ ने इन विदेशी नागरिकों पर हमला कर दिया और पुलिस ने इन लोगों को भीड़ से बचाया. वहीं पुलिस फिलहाल मामले की जांच कर रही है.


पुलिस ने बताया कि उन्हें द्वारका इलाके में एक विदेशी महिला के साथ झगड़ा होने को लेकर शाम 6.57 बजे से 7.38 बजे तक 40 मिनट की अवधि में पांच पीसीआर कॉल मिले. वहीं ककरोला इलाके पर पहुंचे तो पता चला कि 200-250 लोगों की एक भीड़ ने घर का घेराव कर लिया था. जिसके बाद घर से दो तंजानिया महिलाओं असिफा और रिजिकी को बचाया गया था.

बाद में पुलिस को एक महिला से 7:40 बजे छठी कॉल मिली. महिला के जरिए पुलिस को फोन कर बताया गया कि उसके 16 साल के लड़के का नाइजीरियाई आदमी ने अपहरण कर लिया है. लेकिन पुलिस की जांच में पता चला कि उस महिला के परिवार से किसी का भी अपहरण नहीं हुआ है. बाद में, द्वारका में हरि विहार से फातिमा और एस्टा जोशवा नाम की दो और तंजानिया महिलाओं को बचाया गया.

वहीं विदशी नागरिकों पर हुए इस हमले को नस्ली हमले के तौर पर देखा जा रहा है. साथ ही द्वारका इलाके में पिछले कुछ समय में विदेशी नागरिकों पर ऐसे हमले देखे गए हैं.