view all

नसबंदी के डर से हॉस्पिटल से भागी महिला, घर पर दिया 11वें बच्चे को जन्म

कुल 11 बच्चों की मां शांति के 9 बच्चे जिंदा है वहीं 2 की मौत हो चुकी है

FP Staff

तमिलनाडु में डिलीवरी के लिए भर्ती करवाई गई एक महिला केवल इसलिए हॉस्पिटल से भाग गई क्योंकि उसे डर था कि उसकी नसबंदी न करवा दी जाए. हैरान करने वाली बात यह है कि इस महिला ने अपने घर पर 11वें बच्चे को जन्म दिया. मामला तमिलनाडु के त्रिची का है.

टीओआई के मुताबिक महिला का नाम शांति है और उसकी उम्र 45 साल है. कुल 11 बच्चों की मां शांति के 9 बच्चे जिंदा है वहीं 2 की मौत हो चुकी है. स्वास्थ्य अधिकारियों से मिली जानकारी के मुताबिक शांति को 25 अक्टूबर को हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था लेकिन उसने 5 नवंबर को दिवाली घर पर मनाने का बहाना बनाया और छुट्टी ले ली. घर पर ही जब उनको बच्चा हुआ तब उन्हें प्राइमरी हेल्थ सेंटर में भर्ती कराया गया.


स्वास्थ्य अधिकारियों को सोमवार को पता लगा कि शांति के घर में बच्चा हुआ है. वहीं महिला का कहना है कि उसने नसबंदी के लिए सहमति दी थी लेकिन वह

लैप्रोस्कोपी नसबंदी करवाना चाहती है. अधिकारियों का कहना है कि यह नसबंदी डिलीवरी के 40 दिनों के बाद ही हो सकती है.

शांति ने हॉस्पिटल में डिलीवरी करवाने से इसलिए मना किया था क्योंकि उसे डर था कि वहां उसकी नसबंदी कर दी जाएगी. मिली जानकारी के मुताबिक वह अभी भी नसबंदी के लिए आना-कानी कर रही है.