view all

स्टरलाइट प्लांट में सल्फ्यूरिक एसिड का रिसाव, अधिकारी ने कहा- 'अफवाहों पर ध्यान न दें'

इससे पहले तमिलनाडु सरकार ने स्टरलाइट प्लांट को हमेशा के लिए बंद करने का फैसला लिया था

Bhasha

तमिलनाडु के तूतीकोरीन में स्टरलाइट कॉपर कंपनी  में सल्फ्यूरिक एसिड के रिसाव का पता चला है. हिंसक प्रदर्शन के कारण पिछले महीने प्लांट को सरकार ने बंद कर दिया था. हिंसा में 13 लोगों की मौत हो गई

एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि घबराने की बात नहीं है और गड़बड़ी ठीक की जा रही है. जिलाधिकारी संदीप नंदूरी ने बताया , ‘सल्फ्यूरिक एसिड के रिसाव से घबराने की जरूरत नहीं है क्योंकि बहुत थोड़ा सा रिसाव हुआ और गड़बडी ठीक की जा रही है.’ उन्होंने कहा कि लोगों पर इसका असर नहीं पड़ा है. उन्होंने काह कि लोग किसी भी अफवाहों पर ध्यान न दें.


इससे पहले तमिलनाडु सरकार ने स्टरलाइट प्लांट को हमेशा के लिए बंद करने का फैसला लिया था. दरअसल तूतीकोरिन में स्टरलाइट कॉपर कंपनी का स्थानीय लोग काफी दिनों से विरोध कर रहे थे. स्थानीय लोगों और पर्यावरण अधिकारों की रक्षा करने वाले समूहों का कहना था कि इस प्लांट की वजह से ग्राउंड वॉटर और वायु प्रदूषित हो रहा था. स्थानीय लोगों का ये विरोध बाद में हिसंक प्रदर्शन मं बदल गया. इस दौरान पुलिस फारिंग में 13 लोगों की मौत हो गई जबकि 70 से ज्यादा लोग घायल हो गए थे.